सीएए समर्थन रैली: सीएम त्रिवेंद्र ने कांग्रेस को बताया भेड़ियों की पार्टी, राजीव गांधी को कहा बुजदिल
सीएए के समर्थन में शुक्रवार को नैनीताल के रामलीला मैदान में आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 13 मिनट के भाषण में विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली। 
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन तलाक का विश्व के मुस्लिम देशों ने समर्थन नहीं किया, लेकिन विरोधी भड़काने में पीछे नहीं रहे। वहीं, 72 साल की बुजुर्ग महिला शाहबानो सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक का केस जीत गई, लेकिन उस समय बुजदिल प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने सदन से फैसले को पलट दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक का कानून सदन से पास कराकर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया है। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष वादी जब अनुच्छेद 370, तीन तलाक, राम मंदिर पर आए फैसले का विरोध नहीं कर पाए तो सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाने के लिए उतर गए हैं।


राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा, बोले-‘भेड़ियों’ से देश को बचाएं



सीएम त्रिवेंद्र ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि राहुल पार्टी का 135वां साल कोलकाता में मना रहे हैं और वहां सीएए का विरोध कर रहे हैं। ये (कांग्रेस) भेड़िए देश को नोचना और तोड़ना चाहते हैं। 

ऐसे लोगों से सावधान रहें। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सीएए की सच्चाई लोगों को बताएं। प्रदेश में 300 पीड़ित परिवार हैं। इनमें मुस्लिम भी हैं। ऐसे लोगों को नागरिकता दी जाएगी। सीएए नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है।